Top News

3-- वीडीए सचिव ने जोन 3 सर्वाधिक मानचित्र और 4 को सर्वाधिक राजस्व जमा कराने पर दिया प्रशस्ति पत्र वाराणसी --विकास प्राधिकरण वाराणसी के सभागार में शनिवार को वीडीए सचिव डॉक्टर वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा जोन 3 को सर्वाधिक 18 मानचित्र स्वीकृत कराने तथा जोन 4 को सर्वाधिक राजस्व शमन शुल्क (1,60,74,189/रुपये)जमा कराने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचिव डा.वेदप्रकाश मिश्र ने दोनों जोन के जोनल अधिकारियों की सराहना की और उनके कार्यक्षमता को उजागर किया। विभिन्न जनों द्वारा जमा की गई धनराशि और स्वीकृत मानचित्रो का विवरण निम्न है।-- जोन एक-जमा धनराशि 89,89,908/ रुपये, स्वीकृत मानचित्र- 09,जोन दो--जमा धनराशि -85,25,021/रूपये और स्वीकृत मानचित्र-10,जोन तीन में--जमा धनराशि-1,60,44,543/रूपये स्वीकृत मानचित्र-18,जोन चार मे--जमा धनराशि 1,60,74,189/रूपये स्वीकृत मानचित्र-14,जोन पांच मे--जमा धनराशि 50,81,678/रूपये स्वीकृत मानचित्र-12 किया गया। इस मौके पर अपर सचिव परमानन्द यादव, नगर नियोजक प्रभात कुमार तथा सभी जोन के जोनल अधिकारी और अभियन्तागण उपस्थित रहे।फोटो --03- अधिकारियों को पुरस्कृत करते सचिव

Post a Comment

और नया पुराने