जौनपुर-जिले के जफराबाद में सीओ सिटी जितेंद कुमार दुबे तथा नवागत सी ओ कुलदीप गुप्ता थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी गुरुवार को अचानक जफराबाद कस्बे के स्टेट बैंक की शाखा में पहुंचे।
बैंक में अधिकारियों ने प्रबन्धक से कुछ जरूरी जानकारी लिया।उसके बाद तत्काल सभी लोग जफराबाद केराकत बार्डर पर स्थित बेलाव घाट पूल पर पहुंच गए।जहां पर पूल के आस पास दस मिनट तक पुलिस की टीम सक्रियता से जांच तथा कुछ तलाश करती दिखी।मौके पर सी ओ श्री दुबे ने थानाध्यक्ष को आदेश दिया कि बेलाव पूल पर पिकेट ड्यूटी लगातार लगाए रखे।पुलिस की तीन तीन वाहनों को देखकर लोगों को लगा कि शायद कोई बड़ी घटना हुई है।
एक टिप्पणी भेजें