Top News

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 35 मरीजों का इलाज किया गया।जमानियां काशी दीप विजन, मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में 35 मरीजों की जांच के बाद उन्हें निःशुल्क दवाएं देकर इलाज किया गया है। इस मेले का आयोजन रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। जहां मौसम में बदलाव के कारण सर्दी, खांसी, बुखार जैसी मौसमी बीमारियों से पीड़ित कई मरीज पहुंचे। चिकित्सक डॉ देवेंद्र कुमार ने मरीजों की जांच कर इलाज किया और दवाइयां वितरित कीं। जिसमें होम्योपैथ, आयुर्वेद और एलोपैथ चिकित्सा पद्धतियों के चिकित्सक उपलब्ध रहे। बताया जाता है। कि कस्बा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। 35 मरीजों का इलाज किया गया। मरीजों में मुख्य रूप से सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और अन्य मौसमी बीमारियों के लक्षण थे। जांच के बाद मरीजों को नि:शुल्क दवाएं दी गईं। और कई मामलों में एलोपैथी, आयुर्वेद और होम्योपैथी सहित विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों के डॉक्टर उपलब्ध थे। उक्त मौके पर मोहित कुमार, हीरालाल आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया

Post a Comment

और नया पुराने