वाराणसी काशी दीप विजन -- चेतगंज थाना प्रभारी के निर्देश पर सम्भ्रांत लोगों को नक्कटैया देखने हेतु लगा मंचवाराणसी -- प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज के निर्देश पर थाना परिसर के पास क्षेत्र के प्रतिष्ठित व सम्भ्रांत लोगों को नक्कटैया देखने हेतु मंच का निर्माण किया गया था।इसमें प्रतिष्ठित लोगों के साथ साथ कुछ एनजीओ की महिला पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहीं जिन्हें व्यवस्थित स्थान दिया गया।जहां व पानी के लिए पौसरा भी लगाया गया था।रातभर दर्शकगण नक्कटैया में निकलने वाले लाग विमान देखकर प्रफुल्लित हुए।दर्शक मंच पर कुछ अधिकारी गण व कुछ एनजीओ की महिलाओं में विश्व सनातन संस्कृति निर्माण समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष काजल तिवारी अपनी टीम के सदस्यों उषा सिंह परिहार,पिंकी श्रीवास्तव,गीता साहू,प्रियंका साहू समेत दर्जनों पदाधिकारियों के साथ नक्कटैया के लाग विमान का लुत्फ उठाया। मंचासीन महिलायें,वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें