जागृत हुए देवी पंडाल, भक्तों की उमड़ी भारी भीड़, जयकारों से गूंजीं दिशाए ंजमानियां काशी दीप विजन- शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर घरों से लेकर मंदिरों तक देवी के सप्तम स्वरूप आदिशक्ति महाकाली के स्वरूप की आराधना की गई। इसके साथ ही पूजा पंडालों में विधि विधान के साथ देवी का पूजन किया गया। इस दौरान सुरक्षा को लेकर कोतवाली उपनिरीक्षक अभिनव कुमार गुप्ता मय पुलिस कर्मियों के संग पूजा पंडालों में पहुंचकर मिशन शक्ति के तहत पर्ची देकर जागरूक बनाने के लिए महिलाओं से अपील किया।शारदीय नवरात्रि पर पूजा पंडालों में इक्कठा महिलाओं को जागरूक बनाने के लिए पुलिस कर्मियों ने मिशन शक्ति के तहत उन्हें पर्ची दिया। इस दौरान आदिशक्ति महाकाली के स्वरूप की आराधना की गई। पंडालों में विधि विधान के साथ देवी का पूजन किया गया। इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा करके श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए पंडाल को खोल दिया गया है। इस दौरान महिला और पुरुष श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गई है। देवी गीतों से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। तहसील मुख्यालय स्थिति एन एच 24 सड़क पटरी किनारे मेले का आयोजन किया गया।इस दौरान सड़क पटरी किनारे खिलौने और खाने पीने के सामानों के दुकान लगाए हैं। साथ ही गुब्बारा, बांसुरी, सौंदर्य प्रसाधान के सामानों की खूब बिक्री की गई। पंडालों पर पुलिस और महिला सिपाहियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। नगर कस्बा स्थित ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों भक्त दुर्गा पूजा पंडाल में मां भगवती के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। बता दें कि जागृत हुई पूजा पंडाल का अर्थ है। एक ऐसा पूजा पंडाल जिसका उद्घाटन किया गया हो या जो पूजा के लिए तैयार और सक्रिय हो। यह शब्द मुख्य रूप से दुर्गा पूजा, गणेश चतुर्थी या अन्य त्योहारों में उपयोग होता है। जहाँ देवी-देवताओं की मूर्तियों को अस्थायी संरचनाओं, यानी पंडालों में स्थापित किया जाता है। यह एक अस्थायी ढांचा या संरचना होती है। जिसे त्योहारों के दौरान देवी-देवताओं की पूजा के लिए बनाया जाता है। जागृत इस संदर्भ में इसका अर्थ है। कि पंडाल का स्थापित हो जाना, उसका उद्घाटन होना, और उसमें पूजा-अर्चना शुरू हो जाना। दुर्गा पूजा के दौरान, दुर्गा पूजा पंडाल में देवी दुर्गा की मूर्ति स्थापित की जाती है। और लोग दर्शन करने जाते हैं। जागृत हुई पूजा पंडाल का मतलब है। कि पूजा के लिए पंडाल पूरी तरह से तैयार है। और उसका उत्सव शुरू हो चुका है। उक्त अवसर पर पालिका अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता, पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार एवं उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, तहसीलदार राम नारायण वर्मा, पीस कर्मियों के साथ पूजा पंडाल स्थलों का भ्रमण करते रहे। फोटोजमानियां एन एच 24 सड़क पटरी पर खिलौना सहित खानेपीने की दुकानें सजी।, सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें