Top News

वाराणसी काशीदीप विजन उत्तर प्रदेश वाराणसी जिले में पहली बार राष्ट्रीय विद्यालय तीरदाज जो विकास इंटर कॉलेज से आयोजित किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य है प्रतियोगिता बालक बालिका का आयोजन 19से 21 नवंबर तक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कीड संकुल बड़ा लालपुर में किया जा रहा है आयोजन सचिव संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल दिनेश सिंह का कहना है कि इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 43 टीमों के 1200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे 300 आफिशियल की देखरेख में प्रतियोगिता होगी इस प्रतियोगिता का शुभारंभ धनु काशी है इसमें संपूर्ण काशी को दिखाया गया है कि और इस कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार होटल सूर्य बड़ौदा फूल के सभागार में मुक्ति थी मां ने विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी थे भव्य समारोह में शुभकरण का अनवर किया इंटरनेशनल डिजाइनर आकांक्षा सिंह ने शुभकरण को डिजाइन किया है इसको बनाने में उनकी टीम को 10 दिन लगा है दिवाली के बाद खेल यात्रा के रूप में शुभकरण को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर केंद्र संकुल बड़ा लालपुर से अप कॉलेज जेपी मेहता कॉलेज कटिया मेमोरियल कॉलेज कृष्णा कॉलेज आए महिला इंटर कॉलेज स्नातक धर्म इंटर कॉलेज बंगाली टोला इंटर कॉलेज सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज गुरु, रेशमा चौहान की रिपोर्ट वाराणसी

Post a Comment

और नया पुराने