Top News

बबुरी पुलिस ने 15 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो तस्कर दबोचे चंदौली-3 अक्टूबर।थाना बबुरी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शुक्रवार को ग्राम दूदे के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक महिंद्रा बोलेरो (UP65QT5514) से 15 बंडल अवैध गांजा, कुल 15 किलो 600 ग्राम बरामद किया। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 90 हजार रुपये बताई जा रही है।पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में हुई इस कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक सूर्य प्रकाश मिश्र ने किया।गिरफ्तार तस्करों की पहचान रामू पुत्र सबरू निवासी ग्राम परसदा थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर (उम्र 27 वर्ष) और ज्ञानचन्द्र पुत्र पतिराम निवासी ग्राम कैथवलिया थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर (उम्र 36 वर्ष) के रूप में हुई है। इनके खिलाफ थाना बबुरी में मु.अ.सं. 148/2025 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।पुलिस टीम में शामिल रहे:उपनिरीक्षक संजीत कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राकेश यादव, हे.का. उमेश चन्द्र, हे.का. प्रमोद कुमार यादव और कां. विशाल गिरी।पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी और सख्ती से जारी रहेगा। नवीन सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

और नया पुराने