कार्यालय पुलिस उपायुक्त, गोमती जोन, कमिश्नरेट वाराणसी् काशी दीप विजन, दिनांकः 12.10.2025*विषयः थाना फूलपुर पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त राम करवल उर्फ बुच्चर को किया गया गिरफ्तार।*आज दिनांक 12.10.2025 को थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कंजर बस्ती, फूलपुर के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त राम करवल उर्फ बुच्चर पुत्र स्व. रोशन करवल निवासी करवल बस्ती, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 50 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि बरामद शराब अवैध कच्ची शराब है, जिसे वह जौनपुर बॉर्डर क्षेत्र से लाकर पैसों के लालच में अवैध रूप से बेचता था तथा इसी से अपनी आजीविका चलाता था। अभियुक्त ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी।सोशल मीडिया सेलपुलिस उपायुक्त, गोमती जोन, कमिश्नरेट वाराणसी मनीष सिंह चौहान की रिपोर्ट वाराणसी
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें