पुलिस आयुक्त ने पं0 छन्नू लाल के निधन पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, वाराणसी काशी दीप विजन -- पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने पद्म विभूषण से अलंकृत विख्यात शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गुरूवार उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। इस मौके पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा की पंडित मिश्रा जी के निधन से वाराणसी ही नहीं बल्कि पूरे देश और विश्व की शास्त्रीय संगीत परंपरा को अपूर्णनीय क्षति पहुंची है। उन्होंने अपने जीवन को संगीत साधना, संस्कृति संवर्धन और भारतीय परंपरा के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित किया। उनके गायन ने शास्त्रीय संगीत की विश्व भर में अनूठी पहचान बनाई। पंडित छन्नूलाल मिश्रा जी वाराणसी की संस्कृति के प्रतीक और भारतीय संगीत के धरोहर थे।उनकी अमृतमयी आवाज और अद्वितीय प्रस्तुतियों ने ठुमरी, दादरा, भजन और शास्त्रीय गायन को नई ऊंचाई दी। उनका योगदान भावी पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। उनके संगीत ने गंगा जमुनी तहजीब और बनारस की परंपराओं को जीवंत बनाए रखा।-पुष्पचक्र अर्पित करते पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें