बैठक में पेंशनरों ने पेंशनर्स कक्ष का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने की उठाई मांग वाराणसी -- वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के बैनर तले जनपद के पेंशनरों ने सामयिक समस्याओं को लेकर रविवार को वरूणाबृज नदेसर स्थित लोक निर्माण विभाग परिसर में आवश्यक बैठक आहूत किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजेश्वर पाण्डेय ने सामयिक समस्याओं पर गहन मंथन करते हुए आठवें वेतन आयोग का शीघ्र गठन करने, उसकी संस्तुतियों को सभी पेंशनरों पर 01.01.2026 से लागू करने की मांग की गयी।सेवा निवृत्त संग्रह अमीनो (सदर) का वेतन 01.01.2026 को अभी तक वेतन निर्धारित ना होने पर काफी क्षोभ व्यक्त किया गया।जबकि इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी से कई बार वार्ता भी हुई पर अभी तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गयी। मंत्री जयराज बहादुर सिंह ने पेंशनर कक्ष का निर्माण अविलम्ब पूर्ण कराने, जिलाधिकारी द्वारा हर माह की स्टाफ मीटिंग में पेंशनर संगठन के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने की मांग किया गया ताकि स्थानीय समस्याओं का निस्तारण भी हो सके।बैठक में इंजिनियर आनन्द लाल को कार्यवाहक अध्यक्ष व सुभाष चन्द्र सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत करने पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से मंत्री जयराज बहादुर सिंह, दीपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, इं0 आनंद लाल, उमेश बहादुर सिंह, इं0 एके सिंह, आरके सिंह, केएल शास्त्री, बंशीलाल जायसवाल, संजय श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र सिंह, त्रिलोचन तिवारी आदि उपस्थित रहे बैठक में उपस्थित,पदाधिकारीगण वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें