स्टेशन बाजार के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर, पालिका के जिम्मेदार बने मूक दर्शक।जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित उप डाक घर के सामने ट्यूबल के पास कनेक्शन पाइप लीकेज होने के कारण झरनों की तरह पानी का बहाव हो रहा है। लेकिन नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार अपने आंखों पर काली पट्टी बांधकर अंधा बनने की नाटक दिखा रहा है। जिसके चलते स्टेशन बाजार के निवासियों के घरों में गंदा पानी पहुंचने लगा है। और उसी गंदे पानी को पीने के लिए मजबूर हो रहे है। नगर पालिका परिषद की खूबसूरती का अंदाजा स्टेशन बाजार के लोग लीकेज पाइप लाइन को देखकर लगा रहे है। स्टेशन बाजार के लोगों के लिए कई प्रकार की असुविधाओ का सामना करने को लाचार बने हुए है। स्टेशन बाजार निवासी वीरेंद्र कुमार, एडवोकेट इमरान नियाजी, शंकर गोस्वामी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश जायसवाल, बृजेश कुमार जायसवाल आदि लोगों ने बताया कि उप डाक घर के सामने विगत दिनों से कनेक्शन पाइप लाइन लीकेज होने से झरनों की तरह पानी का बहाव हो रहा है। तथा उसी लीकेज पाइप लाइन के जरिए घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है। और उसी गंदे पानी पीने को मजबूर हो चुके है। लोगों ने बताया कि स्टेशन बाजार की सड़क पर बारिश का गंदा पानी भी जमा होने से लीकेज पाइप के सहारे गंदा पानी पी रहे है। इसके बाद भी पालिका के जिम्मेदार कनेक्शन पाइप लाइन की मरम्मत कराने के तरफ ध्यान नहीं दे रहे है। वहीं राहगीरों को गंदे पानी पीने को बाध्य होना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि सपने में भी मतदाता नहीं सोचे होंगे कि ऐसे चुनाव जीतने के बाद पालिका अध्यक्ष तानाशाह बन सकता है। लोगों ने कहा कि इसका हिसाब किताब बराबर किया जाएगा। इस संबंध में पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि लीकेज पाइप लाइन को दुरुस्त किया जाएगा। ताकि स्टेशन बाजार के उपभोक्ताओं को शुद्ध पेयजल मिलता रहे।
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें