वाराणसी वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता,उपनिरीक्षकों के मूल्यांकन में शून्य अंक पाने वाले तीन उपनिरीक्षकों की हुई वेतन कटौती वाराणसी-- पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा गुरुवार को उप निरीक्षकों के मासिक कार्य मूल्यांकन की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा में यह पाया गया की तीन उपनिरीक्षकों- उ0नि0 अनिल कुमार सिंह थाना राजातालाब, उ0नि0 अजय कुमार राय थाना सिंधोरा, तथा उ0 नि0 मनोज कुमार सिंह थाना जन्सा को लगातार शून्य अंक प्राप्त हुए हैं। इस आधार पर उनके विरुद्ध पांच दिवस के वेतन के बराबर अर्थ दंड अधिरोहित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि इनमें से दो उपनिरीक्षकों को अप्रैल 2025 में भी शून्य अंक प्राप्त होने पर चेतावनी दी गई थी किंतु इसके पश्चात भी उनकी कार्यप्रणाली में कोई भी सुधार नहीं हुआ। समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने अधीनस्थ उपनिरीक्षकों के कार्यों का प्रभावी पर्यवेक्षण करें एवं शिथिलता बरतने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट प्रेषित करें। भविष्य में यदि कोई भी पुलिसकर्मी निर्धारित दायित्वों के निर्वहन में विफल पाया गया तो उसके विरुद्ध वेतन कटौती वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि में प्रतिकूल टिप्पणी अथवा अन्य कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे तत्काल प्रभाव से स्थिति सुधारने हेतु व्यक्तिगत कार्य योजना तैयार कर उपलब्धि आधारित प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध रूप से प्रस्तुत करें।मातहतों को चेतावनी देते डीसीपी गोमती
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें