वाराणसी थाना मिर्जामुराद पीड़िता ने लगाई श्रीमान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट से न्याय की गुहार जनपद वाराणसी आपको बता दे कि इस वक्त मिर्जा मुराद थाने में व्याप्त भ्रष्टाचार चरम सीमा पर चल रहा है जानकारी के अनुसार लेनदेन की बात बराबर चलती है बिना सेवा का कोई काम नहीं होता इस तरह का कार्य पीड़ित विकलांग महिला के पुत्र के साथ देखने को मिला न्याय मिलने की आशा नहीं रहती पीड़िता ने दिया प्रार्थना पत्र : महोदय:निवेदन है कि प्रार्थी राजकुमार पुत्र रामदेव निवासी भैंसा थाना कछवा जिला मिर्जापुर का मूल निवासी प्रार्थी का निवेदन सहित कहना है कि हमारे रिश्तेदारी का लड़का दशरथ पुत्र स्वर्गीय बनवारी लाल निवासी ग्राम करधना पोस्ट मिर्जामुराद थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी का मूल निवासी है! प्रार्थी दिनांक 3,5,2025 को रिश्तेदारी से ₹12000 कर्ज लेकर भैंसा गांव जा रहा था कि गांव के ही अपराधी किस्म के व्यक्ति शाबूलाल, राजू लाल,काजू लाल, रास्ते में रोक कर मारापीटा फिर ₹12000 हजार रुपया नगद लूट लिए अधमरा हालत में सभी छोड़कर भाग गए होसआने पर अपने रिश्तेदार राजकुमार को फोन लगाया और जानकारियां देते हुए बताया कि सभी लोगों को पहचानते हैं मौके पर पहुंचे राजकुमार जिस जगह पर घटना हुई थी उसी वक्त थाने पर सूचना दिए मौके पर पहुंचे मिर्जामुराद थाने की पुलिस पूछताछ के बाद राजकुमार को साथ लेकर अपराधियों के घर पहुंचकर पुलिस गिरफ्तार करके थाने लाई पूछताछ के दौरान अपराधियों ने कबूल किया कि हम लोगों को शराब पीने के लिए पैसे की जरूरत थी इसलिए हम लोग सारा पैसा लूट लिए पीड़िता की विकलांग मां ने बताया कि हमारे बेटे की सरकारी योजना के तहत कल दिनांक 4,5,2025 को शादी तय हुआ सेवा पुरी ब्लॉक पर सभी लोगों को लेकर के जाना है लेकिन दरोगा जी कहने लगे की सभी लोगों को छोड़ देंगे लेकिन संम्नन शुल्क जमा करना पड़ेगा सभी लोगों से दो दो ₹2000 लेकर पहले सुलह नामा पर हस्ताक्षर कराकर सभी लोगों का फोटो खींच कर छोड़ें सभी अपराधियों द्वारा राजकुमार के घर पहुंचे मां बहन की भदी भदी गालियां देते जान से मारने की धमकी देने लगे जिसका विरोध करने पर कहने लगे कि तुम साले थाने पर हम लोगों का शिकायत क्यों किया तुम्हें जिंदा छोड़ेंगे नहीं प्रार्थी राजकुमार थाने पर शिकायत करने पहुंचा तो गाली गलौज देते हुए दरोगा जी भगा दिए प्रार्थी का परिवार काफी सदमे में है प्रार्थी के ऊपर कभी भी अपराधियों द्वारा अप्रिय घटना घट सकती है अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करते हुए न्याय करने की कृपा करें प्रार्थी आपका सदैव आभारी रहेगा! जिला मुख्यालय की रिपोर्ट वाराणसी!
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें