काशी दीप विजन वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता,वीडीए प्रवर्तन टीम ने सारनाथ के तीन अवैध निर्माणों को किया सीलवाराणसी -- वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार जनपद में हो रहे अवैध निर्माण व प्लाटिंग के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन टीम द्वारा सारनाथ के अंतर्गत राघवेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा आराजी संख्या- 295 मौजा गोइठहा वार्ड- सारनाथ वाराणसी में लगभग 95 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में एस+जी+ वन तल का निर्माण कार्य किए जाने पर अवैध निर्माण को सील किया गया। सारनाथ में ही संदीप मिश्रा मौजा तिलमापुर वार्ड सारनाथ वाराणसी में लगभग 150 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में जी+2 तलों का अनाधिकृत निर्माण कार्य किए जाने पर अवैध निर्माण को सील किया गया। सारनाथ में ही यशोदा देवी पत्नी रामबचन यादव द्वारा भवन संख्या 15/25 क मौजा मवईया नित्यानंद हॉस्पिटल के पास वार्ड सारनाथ वाराणसी में लगभग 30 वर्गमीटर क्षेत्रफल में जी+वन तल का निर्माण कार्य किए जाने पर उक्त अवैध निर्माण को सील किया गया। उक्त कार्यवाही में जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार,अवर अभियन्ता विनोद कुमार, प्रवर्तन टीम व क्षेत्रीय पुलिस बल के लोग शामिल रहे।फोटो -02- भवन सील करते वीडीए के अधिकारीगण!
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें