Top News

कुपोषण से बिगड़ रही पशुओं की सेहत, तोड़ रहे दमजमानियां। विकास खंड के द्वारा ग्राम स्तर पर बनवाई गई। गोशाला के पशुओं की अच्छी देखरेख करने की पड़ताल में पाई गई। गौशाला में रखे गए आवारा पशुओं की देखरेख के साथ सूखा गीला चारा उपलब्ध कराने के लिए किसानों से अपील किया जाए। उसी संबंध में विकास खंड स्थित सभागार में विकास खंड अधिकारी बृजेश कुमार अस्थाना की अध्यक्षता में ग्राम सचिवों के साथ गुरुवार को एक आवश्यक बैठक हुई। विकास खंड अधिकारी बृजेश कुमार अस्थाना ने आयोजित बैठक में सभी ग्राम पंचायत के सचिवों को संबोधित करते हुए। बताया कि गोशाला में पशुओं की बेहतर देखभाल के लिए आस पास के किसानों से सुख गिला चारा गौशाला में दान करने के लिए सहयोग और अपील किया जाए। ताकि किसी तरह की अव्यवस्था के चलते पशु कुपोषण का शिकार नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि कही चारा के अभाव में पशुए दम तोड़ ना दे। उन्होंने कहा कि गोशाला में पानी की व्यवस्था के साथ पशुओं को बैठने के लिए छांव का भी व्यवस्था होनी चाहिए। इस लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ पशुओं को सभी प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध रहनी चाहिए। इसके लिए ग्राम सचिवों की जिम्मेदारी बनता है। की आस पास के किसानों से सूखा गीला चारा गौशाला में दान करने की अपील किया जाए। लेकिन ग्राम पंचायत फूली कंचनपुर के पास निर्माण गौशाला अभी भी अधूरी पड़ी हुई है। इस लिए दावे की हकीकत बयां करने के लिए काफी है। किसी भी गोशाला की स्थिति ठीक नहीं है। जमानियां रेलवे स्टेशन बड़ेसर नहर पुलिया कांशीराम आवास के पीछे स्थित कान्हा गौशाला में आएदिन पशु मृत पड़े देखे जाते है। अपनी कमचोरी को छुपाने के लिए मृत्यु पशुओं को या तो गाड़ दिया जाता है। या फिर दूर ले जाकर सीवान में फेक दिया जाता है। जिन्हें यह कह पाना मुश्किल है। कितने मृत और कितने जीवित हैं। गौशाला में अधिक पशु दम तोड़ चुके है। उक्त मौके पर सुनील कुमार, अरुण कुमार राम, राम नयन यादव, अनिल दुबे, आशुतोष गिरी, सिद्धार्थ शंकर सिंह, अशोक कुमार यादव, प्रदीप कुमार यादव, लव कुमार सिंह, चंद्रकेश यादव, शैलेश कुमार वर्मा, चंद्रदीप कुमार, अभिषेक कुमार, संदीप यादव, संजय कुशवाहा, अशोक कुमार सिंह यादव आदि ग्राम सचिव कर्मी उपस्थित रहे। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया

Post a Comment

और नया पुराने