Top News

*जिला मुख्यालय पर अधिवक्ताओं ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला*- मुर्शिदाबाद सहित अन्य घटनाओं के बाद राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग- अधिवक्ताओं ने पूछा - संविधान की रक्षा की बात करने वाली इंडी गठबंधन अब कहा है?- रोहिंग्याओं के दम पर उत्पात मचा रही है बंगाल की सीएम- केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांगवाराणसी :- बंगाल के मुर्शिदाबाद सहित कई जगहों पर हुए हिंसक घटनाओं को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को कचहरी पर अधिवक्ताओं ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का प्रतीकात्मक पुतला फूंका और केंद्र सरकार से यथाशीघ्र राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की. इस दौरान अधिवक्ताओं ने हिंदुओं पर हुए अत्याचार को लेकर दुख प्रकट हुआ.*बंगाल में संविधान की उड़ाई जा रही धज्जियां*अधिवक्ता संदीप सिंह ने कहा कि पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान इंडी गठबंधन संविधान के रक्षा की बातें कर रहा था, लेकिन बंगाल में खुलेआम संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है. हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, हिंदू परिवार पलायन होने को विवश है. लेकिन इंडी गठबंधन के किसी भी नेता को यह दिखाई नहीं दे रहा है.*बंगाल को बांग्लादेश बनते देर नहीं*अधिवक्ता बब्बू त्रिपाठी ने कहा कि अब हुआ हिन्दुओं पर अत्याचार अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. केंद्र सरकार तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करे, अन्यथा बंगाल को बांग्लादेश बनते देरी नहीं लगेगी. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी रोहिंग्या के बल पर अत्याचार कर रही है. उन्हें याद दिलाना होगा कि यदि देश का हिंदू जाग गया तो प्रतिकार घातक होगा.

Post a Comment

और नया पुराने