संगीत एवं मंच कला संकाय काशी हिंदू विश्वविद्यालय सूचनाकौस्तुभ जयंती वर्ष के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिनांक 22 अप्रैल दिन मंगलवार को अपराह्न 12:00 बजे से पंडित ओंकार नाथ ठाकुर सभागार में विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन हेतु विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें दिल्ली से पधारे संगीत जगत के मूर्धन्य विद्वान गायक कलाकार प्रोफेसर ओजेश प्रताप सिंह का हिंदुस्तानी संगीत में रागदारी एवं गायकी विषय पर संगीतमय व्याख्यान आयोजित किया गया।उपरोक्त विशेष कार्यक्रम में उन्होंने भारतीय रागों की प्रस्तुति के पीछे क्या सोच होती है बताया।किस प्रकार से स्वरों का लगाव होना चाहिए समझाया। बंदिशों में ताल किस प्रकार समाहित होनी चाहिए,आलाप से ले कर तान तक में किस प्रकार से स्वरों ,साहित्य,और ताल का सामंजस्य होना चाहिए ।उसे बड़ी ही सहजता से समझाया।विभिन्न रागों में भिन्न भिन्न प्रकार की बंदिशे भी बताई। संगीत एवं मंच कला संकाय के ओर संकाय प्रमुख प्रोफेसर संगीता पंडित, प्रोफेसर रेवती साकलकर एवं आयोजन समिति के सचिव डॉ ज्ञानेश चंद्र पांडेय ने उन्हे कोस्तुभ सम्मान से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर वाद्य विभाग के अध्यक्षप्रोफेसर राजेश शाह, नृत्य विभाग की अध्यक्ष डॉ विधि नागर, डॉ राम शंकर,डॉ कुमार अंबरीश चंचल, डॉ मधुमिता भट्टाचार्यसहित अनेक विद्वान कलाकार एवं छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें