*प्रेस विज्ञप्ति*दिनांक 21.04.2025 *राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस पर जनसंपर्क क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने हेतु बरेका के जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार एवं सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग श्री सुरेंद्रनाथ पाल को सम्मानित किया गया*21 अप्रैल 2025, वाराणसी पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई), वाराणसी चैप्टर द्वारा आज सुंदरपुर स्थित धीरेंद्र महिला पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जनसंपर्क क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु बरेका के जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार एवं सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उत्तर प्रदेश श्री सुरेंद्रनाथ पाल को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में सार्वजनिक संबंधों की भूमिका” विषयक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र मेहता ने ऑर्गेनाइज़ेशन में एआई के उपयोग एवं नैतिक चुनौतियों पर अपनी अंतर्दृष्टिपूर्ण टिप्पणियाँ साझा कीं। साथ ही विशेषज्ञ व्याख्यान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जनसंपर्क विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनिल दवे, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, डॉ. चंद्रशेखर एवं सीओओ, सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इन्स्टिच्यूशन श्री संदीप मुखर्जी द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के समावेशी एवं प्रभावी उपयोग विषय पर दिया गया।स्वागत एवं अभिवादन पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया के सचिव श्री प्रदीप कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समन्वयन धीरेन्द्र महिला पी जी कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ममता पांडेय एवं संयुक्त सचिव, पीआरएसआई श्री हर्ष अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पत्रिकारिता एवं जनसंचार विभाग के ऐसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बाला लखेंद्र जी, श्री मनोहर लाल, श्री ज्ञानेंद्र उपाध्याय एवं डॉ. अंशुमान राणा सहित सभी ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।इस अवसर पर सचिव श्री प्रदीप कुमार उपाध्याय ने कहा, “पीआरएसआई पूरे देश में स्थानीय सहयोगियों के साथ मिलकर लगातार राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस को सजीव और सार्थक बना रहा है। हमारा लक्ष्य है—समाज में पारदर्शिता बढ़ाना और संवाद को सशक्त करना है।कार्यक्रम को संपन्न कराने में पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया बनारस चैप्टर के श्री महेश सेठ, श्री शशांक कुमार एवं श्री देवव्रत पाठक का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।ज्ञातव्य हो कि पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी आफ इंडिया, वाराणसी चैप्टर समय-समय पर विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय स्तर/महत्व के विविध कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन पिछले कई वर्षों में लगातार करता आ रहा है।पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया जनसंपर्क एवं संचार के क्षेत्र में विभिन्न संगठनों में कार्य करने वाले प्रोफेशनल्स की 67 वर्ष पुरानी राष्ट्रीय स्तर की प्रमुख संस्था है। इस संस्था के पूरे देश में 25 चैप्टर सक्रियता से कार्यरत हैं।*राजेश कुमार*जनसंपर्क अधिकारी,बनारस रेल इंजन कारखाना
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें