*डा पवन पांडेय बने राष्ट्रीय पत्रकार संघ - मानव अधिकार फोरम के मंडल प्रभारी*सुलतानपुर। नीति आयोग भारत सरकार द्वारा पंजीकृत संस्था राष्ट्रीय पत्रकार संघ - मानव अधिकार फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी पी गुप्ता एडवोकेट ने गनपत सहाय डिग्री कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर व कामर्स विभाग के एचओडी डाक्टर पवन कुमार पांडेय को राष्ट्रीय पत्रकार संघ - मानव अधिकार फोरम अयोध्या मंडल का मंडल प्रभारी मनोनीत किया। इस अवसर पर नव मनोनीत मंडल प्रभारी डा पवन कुमार पांडेय ने कहा कि वे एक अनुशासित सिपाही की तरह कार्य करते हुए पूरे अयोध्या मंडल में संगठन का विस्तार करेंगे। वे शीघ्र ही एक वृहद सदस्यता अभियान चलाकर अमेठी, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या व अम्बेडकर नगर में संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। इस अवसर पर महिला जिला प्रभारी श्रीमती नीलिमा सेठ व युवा जिला प्रभारी अरविंद चौरसिया,जिला संरक्षक रमेश कुमार, सत्यनारायन मोदनवाल, सुरेश कुमार सोनी, जिला संयोजक गजानंद मोदनवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ जिला महामंत्री राजदेव यादव सहित अंजनी जायसवाल, शिवशंकर चौधरी, संगमलाल मोदनवाल, शीतला प्रसाद अग्रहरी, अश्वनी वर्मा, सरदार जसविंदर सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, आशीष बरनवाल एडवोकेट, डी डी निषाद एडवोकेट, दीपक आर्य, अंकित कसौंधन, विशाल अग्रहरी, अनूप वर्मा, शोभित मोदनवाल, रामप्रसाद अतुल, विकास मोदनवाल आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें