गुरुवार, 24 जुलाई 2025
*प्रदेश के जनजाति उत्पाद को प्रोत्साहन के लिए खुला ट्राइबल शॉप*जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, के तहत जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड (ट्राइफेड) ने 24 जुलाई 2025 को लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, वाराणसी, में ट्राइब्स इंडिया आउटलेट का शुभारंभ करा। हवाई अड्डे के निदेशक श्री पुनीत गुप्ता ने सुश्री प्रीति टोलिया, क्षेत्रीय प्रबंधक ट्राइफेड उत्तराखंड व उ.प्र., सीआईएसएफ कमांडेंट सुश्री सुचिता सिंह, वाणिज्यिक अधिकारी एएआई श्री विवेक विक्रम और एएआई वाराणसी, सीआईएसएफ और ट्राइफेड के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में स्टोर का उद्घाटन किया।यह वाराणसी में तीसरा ट्राइब्स इंडिया आउटलेट और यूपी राज्य में 6 वां है। भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती वर्ष के दौरान इस आउटलेट के खुलने से एलबीएसआई हवाई अड्डे के यात्रियों को समस्त भारत वर्ष व स्थानीय आदिवासी उत्पाद क्रय हेतु उपलब्ध हो पाएंगे. उत्तर प्रदेश में जनजातीय आबादी 11 लाख की है और ट्राइफेड उन्हें आजीविका के अवसर प्रदान करके उनके सामाजिक-आर्थिक विकास हेतु काम कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.