सनसनीखेज़ खुलासा: सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार की नर्सरी का पर्दाफाश! ब्यूरो: नवीन प्रकाश सिंहकाशी दीप विजन सुलतानपुर से बड़ी खबर —राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर के प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव एक बार फिर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में घिर गए हैं।इस बार मामला मैन पावर भर्ती में करोड़ों की अवैध कमाई का है, जहां प्राचार्य और उनके करीबी लिपिक अखिलेश श्रीवास्तव पर मनमानी का आरोप लगा है।सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने अपनी पसंदीदा फर्मों को टेंडर दिलाने के लिए नियमों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाईं, जिससे राजकोष को कई करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा।शिकायत की गूंज राजभवन तकभ्रष्टाचार की शिकायत राज्यपाल से की गई थी।राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव ने मामले का संज्ञान लेते हुए महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग को जांच कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।यह पहला मौका नहीं है जब डॉ. सलिल श्रीवास्तव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हों पहले भी उनके खिलाफ लोकायुक्त और पीएमओ तक शिकायतें पहुंच चुकी हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अब तक सब कुछ ठंडे बस्ते में पड़ा रहा।अब सवाल ये है:क्या इस बार भी “रंगीन लिफाफे” की ताकत जांच को दबा देगी,या फिर शासन का शिकंजा सच में कस जाएगा?अगर जांच निष्पक्ष हुई तो,सिर्फ प्राचार्य ही नहीं,बल्कि उन्हें बचाने वाले सफेदपोशों के चेहरों पर भी कालिख पोत दी जाएगी! #सुलतानपुर_भ्रष्टाचार #मेडिकल_कॉलेज_कांड #राजकीय_मेडिकल_कॉलेज #उत्तरप्रदेश_शासन #लोकायुक्त_जांच
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें